पैसेंजर ने ड्राइवर से AC ऑन करने कहा तो भड़क गया, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे

बेंगलुरु के डॉ. अथर्व द्वार ने ये दो वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, 'इस मामले में सब अपनी ओपीनियन बना रहे हैं, तो बता दूं कि पहला सोलह सेकंड का वीडियो है, जिसमें नजर आ रहा है कि उसके दोस्त की इंडिका में मैंने बैठने से इंकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

आजकल हम ऑनलाइन एप के जरिए कुछ भी बुक कर सकते हैं. घर का सामान हो, फूड हो, मेडिसीन हो या फिर कैब, बस एक क्लिक में हम आसानी से घर बैठे बुक कर लेते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. ममला बेंगलुरु का है. एक पैसेंजर कैब बुक करते हैं. जब वो कैब में बैठते हैं तो ड्राइवर से एसी चलाने को कहती है, मगर ड्राइलर को गुस्सा आ जाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

बेंगलुरु के डॉ. अथर्व द्वार ने एक कैब बुक की. यात्रा के दौरान उन्होंने ड्राइवर से एसी चलाने को कहा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, 'इस मामले में सब अपनी ओपीनियन बना रहे हैं, तो बता दूं कि पहला सोलह सेकंड का वीडियो है, जिसमें नजर आ रहा है कि उसके दोस्त की इंडिका में मैंने बैठने से इंकार कर दिया, जो गंदी भी थी और उसमें एसी भी नहीं था. इसके बाद मैं उसकी गाड़ी में बैठा. वो पहले मुझसे हिंदी में बात कर रहा था, लेकिन जैसे ही मैंने एसी चलाने के लिए कहा, वो नाराज हो गया.' अगले वीडियो में देख सकते हैं कि, ड्राइवर ने अचानक कन्नड़ में बात करनी शुरू कर दी और कहा कि उसे न अंग्रेजी आती है न हिंदी. इतना ही नहीं उसने पैसेंजर को भी कहा कि, कर्नाटक में हो तो कन्नड़ में बात करनी पड़ेगी.

देखें वीडियो

ड्राइवर के बारे में डॉक्टर अर्थव द्वार ने लिखा है, "यहां यह भाषा के बारे में नहीं है, यह घमंडी और गैर-जिम्मेदार व्यक्ति के बारे में है जो यात्रा करने वाले भोले-भाले लोगों को धोखा देने के लिए कन्नड़ भाषा का इस्तेमाल कर रहा है.''

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो पर एक यूज़र ने लिखा है, ये दिल्ली, मुंबई में भी होता है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- इस तरह की घटना से डर लगता है.

ये भी देखें- PM Modi Interview | 4 June को Record तोड़ेगा Share Market: PM Modi

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश को 'पाक डॉन' की धमकी