जब वी मेट : केजरीवाल, किरण और मोदी...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और बीजेपी की और से मुख्यमंत्री की उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी आखिरकार एक साथ एक फ्रेम में दिखाई दिए। यह मौका था दिल्ली पुलिस के एट होम कार्यक्रम का।

किरण बेदी यहां बतौर पूर्व पुलिस अधिकारी पहुंचीं तो अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री के नाते। "जब वी मेट" पल तब आया जब किरण बेदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने स्टेज पर गईं। उससे पहले केजरीवाल वहीं बैठे हुए थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किरण बेदी को भी बैठने का इशारा किया और वह "कोडक मोमेंट" आया जिसका सब इंतज़ार कर रहे थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं के एक साथ आने का यह पहला मौका था। कभी अण्णा आंदोलन के दौरान दोनों ने मिलकर काम किया था लेकिन आज दोनों एक दूसरे से नजरें बचाते दिखे। वैसे "चाय पर चर्चा" के दौरान नरेंद्र मोदी दोनों से बात करते हुए दिखे।

दरअसल ऐट होम में किरण बेदी पहले वेन्यू पर पहुंचीं। तबसे पुलिस वालों के बीच इसी बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या केजरीवाल और बेदी एक साथ बैठेंगे।  
लगभग दस मिनट बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां पहुंच गए लेकिन दोनों आमने-सामने नहीं आए।

वैसे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से ज्यादा अगर किसी का इंतज़ार हो रहा था तो वह थे केजरीवाल। चर्चा ज्यादा इसीलिए भी हो रही थी क्योंकि मुख्यमंत्री दिल्ली पुलिस के रेजिंग-डे में शामिल नहीं हुए थे। लेकिन आज जब वह पुलिस हाउस पहुंचे तो उनका स्वागत दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने किया और फिर अपने कुछ अफसरों से उनका परिचय भी करवाया। केजरीवाल महिलाओं में ज़्यादा पॉपुलर दिखे क्योंकि सभी अफसरों की बीवियां उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं।

कुछ समय बाद दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी वहां पहुंचे। उपमुख्यमंत्री से काफी देर तक वह दिल्ली की समस्याओं पर बात भी करते रहे। इसके बाद ऐट होम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मनीष सिसोदिया उनसे भी बातचीत करते रहे, लेकिन अरविन्द कुछ देर तक उनके पास नहीं आये। फिर स्टेज पर आकर बैठ जरूर गए। जब प्रधानमंत्री आए तब सब उन्हें लेने गए और वापिस स्टेज पर बैठ गए।

पॉपुलैरिटी के चार्ट में अब प्रधानमंत्री आगे बढ़ गए, जब पुलिस अफसर प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर खिंचवाने स्टेज पर आ रहे थे। कई अफसरों की बीवियों ने मोदी के साथ सेल्फ़ी भी खींची। "मैंने प्रधानमंत्री से पूछकर उनके साथ तीन सेल्फ़ी खींची," एक अफसर की पत्नी ने हमें बताया। दूसरी ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह बजट में हम बीवियों का ध्यान रखेंगे।"

Featured Video Of The Day
India Vs England Test Series: भारत की जीत के बाद Mohammed Siraj ने बताया सफलता का राज