आंधी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों में आग लगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

मुंबई से विस्तारा का एक विमान और एलायंस एयर की दो उड़ानें लखनऊ हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट कर दी गईं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा में आंधी चलने के दौरान खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों में आग लग गई.
नई दिल्ली:

मौसम में सोमवार को अचानक बदलाव आया. हरियाणा के हिसार, झज्जर और जींद जिलों के कुछ हिस्सों में आंधी चलने के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और गेहूं के भूसे में आग लग गई. उधर दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार की शाम को आई आंधी के कारण कम से कम छह उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कई अन्य सेवाओं में देरी हुई. 

सूत्रों ने बताया कि मुंबई से विस्तारा का एक विमान और एलायंस एयर की दो उड़ानें जिसमें से एक जयपुर से और एक लखनऊ से थी, को सोमवार की शाम को लखनऊ हवाईअड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया गया. 

सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की दो उड़ानें, जिनमें से एक जबलपुर से और एक पटना से थी, को जयपुर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया.

उन्होंने बताया कि वडोदरा से एयर इंडिया की सेवा को भी जयपुर हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि आंधी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे से कई और सेवाओं के आगमन और प्रस्थान में देरी हुई.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: CJI ने जस्टिस वर्मा कैश केस की रिपोर्ट राष्ट्रपति-पीएम को भेजी
Topics mentioned in this article