एलन मस्क के "ट्रस्ट नथिंग" ट्वीट के बाद व्हाट्सएप ने दी ये प्रतिक्रिया

अब उनकी चिंता पर उनके बॉस एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "किसी पर भरोसा मत करो, कुछ भी नहीं". व्हाट्सएप ने दावे को खारिज करते हुए कहा है, 'यूजर्स का अपनी माइक सेटिंग पर पूरा कंट्रोल होता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: ट्विटर में काम कर रहे एक इंजीनियर के अपने डिवाइस के स्क्रीनशॉट ने व्हाट्सएप पर कथित रूप से उपकरणों के माइक्रोफोन तक पहुंचने पर चिंता जताई है, भले ही ऐप सक्रिय रूप से उपयोग में न हो. इंजीनियर फोड डाबिरी ने दावा किया है कि जब वह सो रहे थे तो उनका व्हाट्सएप एप्लिकेशन लगातार माइक्रोफोन का उपयोग कर रहा था.

अब उनकी चिंता पर उनके बॉस एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "किसी पर भरोसा मत करो, कुछ भी नहीं". व्हाट्सएप ने दावे को खारिज करते हुए कहा है, 'यूजर्स का अपनी माइक सेटिंग पर पूरा कंट्रोल होता है, गूगल जांच और सुधार करता है.' इसमें कहा गया है, "अनुमति मिलने के बाद, व्हाट्सएप केवल माइक का उपयोग करता है जब कोई उपयोगकर्ता कॉल कर रहा होता है या वॉयस नोट या वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है और तब भी, ये संचार एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होते हैं, इसलिए व्हाट्सएप उन्हें सुन नहीं सकता है."

हालांकि, कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इसी तरह की दिक्कतों का सामना करने का दावा किया है. व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बना हुआ है जो संदेशों को किसी और द्वारा पढ़े जाने से बचाने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है. इसके अलावा, व्हाट्सएप ने अतीत में कुछ गोपनीयता मुद्दों का सामना किया है, जैसे: कुछ उपयोगकर्ता डेटा को अपनी मूल कंपनी मेटा के साथ साझा करना जैसे कि आपका फोन नंबर, डिवाइस की जानकारी, स्थान और संपर्क. सिग्नल और टेलीग्राम उपयोगकर्ताओं को अधिक गोपनीयता प्रदान करने का दावा करते हैं. 

ये भी पढ़ें :

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर गिरफ़्तार
Imran Khan Arrested : इमरान खान की गिरफ्तारी पर चीफ जस्टिस ने उठाए सवाल, पुलिस प्रमुख को पेश होने का आदेश; 10 बातें
"जब तक आप यह VIDEO देखेंगे..." : गिरफ़्तारी से ठीक पहले इमरान खान ने रिकॉर्ड किया था यह वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi NCR में देर रात से भारी बारिश, चप्पे-चप्पे पर भरा पानी...Gurugram भी जलमग्न | Heavy Rains
Topics mentioned in this article