पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से किया स्नान, असम का ये मामला आपको हैरान कर देगा

माणिक अली के इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे एक शर्मनाक हरकत बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पत्नी से मिला तलाक तो शख्स ने दूध से नहाया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • असम के नलबाड़ी जिले के माणिक अली ने पत्नी से तलाक मिलने की खुशी में दूध से स्नान कर अपनी आज़ादी का जश्न मनाया है.
  • माणिक अली ने बताया कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी और वे परिवार की शांति के लिए चुप रहे.
  • दोनों ने आपसी सहमति से अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला किया था, जिससे तलाक हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अगर मैं आपसे ये कहूं कि पत्नी से तलाक मिलने की खुशी में एक शख्स ने दूध से स्नान किया तो शायद आपको मेरी बातों पर भरोसा ना हो. लेकिन ये सच है. ऐसा हुआ है असम में. असम के नलबाड़ी जिले के निवासी माणिक अली ने ऐसा करके दिखाया है. उसने पत्नी से कानूनी तौर पर अलग होने की खुशी मनाने के लिए ऐसा किया है. माणिक अली का दूध से नहाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर चमकर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में माणिक अली कहते हुए सुना जा सकता है कि आज से मैं आजाद हूं. इस वीडियो में माणिक आगे कहता है कि वो (पत्नी) अपने प्रेमी के साथ भागती रही औऱ मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा. मेरे वकील ने मुझे बताया कि मेरा अब तलाक हो गया है. इसलिए अब मैं जश्न मनाने के लिए दूध से स्नान कर रहा हूं.वहीं,  स्थानीय लोगों के अनुसार, उनकी पत्नी पहले भी कम से कम दो बार भाग चुकी थी, इससे पहले कि दोनों ने आपसी सहमति से अपनी शादी को कानूनी तौर पर खत्म करने का फैसला किया. 

सोशल मीडिया पर हो रही खिंचाई

माणिक अली के इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर लोग इसे एक शर्मनाक हरकत बता रहे हैं. उनका कहना है कि जहां देश में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास दो वक्त का भोजन नहीं है, वहां इस तरह से दूध की बर्बादी किस काम की है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे लोग सिर्फ वीडियो वायरल करने और कुछ लाइक्स के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | बॉर्डर से पाकिस्तान को क्लियर मैसेज | India Pakistan Border | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article