तेजी से फैल रहा आई फ्लू, दिल्ली AIIMS में पिछले 5 दिन से रोजाना 100 से ज्यादा मरीज

राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख जे एस टिटियाल ने कहा कि लोगों से हाथ मिलाने से बचें. यह बच्चों में अधिक हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में बारिश और बाढ़ के बाद कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कई तरह के संक्रामक रोग भी लोगों को हो रहा है. दिल्ली एम्स में पिछले पांच दिनों से हर दिन 100 से ज्यादा मरीज कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू के पहुंच रहे हैं. इस मुद्दे पर एनडीटीवी ने  राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र, एम्स के प्रमुख डॉक्टर जे एस टिटियाल से बात की. उन्होंने लोगों से इस बीमारी से सतर्क रहने के लिए कहा है. 

"आई फ्लू तेजी से स्प्रेड करता है"

जे एस टिटियाल ने कहा कि कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू तेजी से स्प्रेड करता है. ये एक वायरल इन्फेक्शन है.कभी कभी बैक्टिरियल इन्फेक्शन भी इस पर सुपर ऐडेड हो सकता है. इसकी वजह से आंख से काफी डिस्चार्ज, पलकों में सूजन तक आती है. ये बीमारी सेल्फ लिमिटिंग है. अपने आप दो हफ्ते में ठीक हो जाती है. कॉर्निया जब इन्वॉल्व होता है तब इसका इलाज लंबा चलता है. दिल्ली ही नहीं पूरे नॉर्थ इंडिया में इसका प्रभाव देखने को मिलता है.

"बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवाई न लें"

उन्होंने कहा कि इसे एपिडेमिक भी कह सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हर तीसरे आदमी को इसका इन्फेक्शन हो रहा है. यह समस्या बारिश के सीजन खत्म होने पर खत्म हो जाएगा. डॉक्टर जे एस टिटियाल ने लोगों को आगाह किया कि खुद से दवाई शुरू न करें. नजर कम हो रही है तो जांच कराएं. उन्होंने कहा कि लाली कम करने के लिए स्टीरॉयड यूज कर लेते हैं तो आगे जाकर दिक्कत आती है. सावधानी बहुत जरूरी जिससे बीमारी न फैले. आंखों पर चश्मा, अपने टॉवेल, रुमाल अलग रखें, बेडशीट अलग रखें.

राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र के प्रमुख ने कहा कि लोगों से हाथ मिलाने से बचें. यह बच्चों में अधिक हो रहा है. स्विमिंग बिलकुल न करें, यहां से इन्फेक्शन फैल सकता है. हफ्ते से दो हफ्ते में ठीक हो जाता है.  इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-

Featured Video Of The Day
PM Modi In China: Modi-Jinping-Putin...रिश्तों का नया सीन! |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail