झांसी में चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पटरी पर गिरने वाले कुत्ते का क्या हुआ?

यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर उस समय हुई, जब ट्रेन संख्या 22222 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना 29 मार्च की है, जब एक कुत्ता चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पटरी पर गिर गया. गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन को रोककर उसकी जान बचा ली गई. 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर उस समय हुई, जब ट्रेन घटना 22222 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर थी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कुत्ते को ट्रेन के कोच में चढ़ाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान कुत्ते के गले से पट्टा छूट गया और वह संतुलन खोकर ट्रेन के नीचे जा गिरा. यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. 

हालांकि, इस संकट के बीच राहत की बात यह रही कि किसी ने तुरंत चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम भी मौके पर पहुंच गई. यात्रियों और आरपीएफ कर्मियों ने मिलकर तत्परता दिखाई और कुत्ते को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान कुत्ते को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिसे सभी ने चमत्कार माना. कुत्ते को बचाने के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई. 

Featured Video Of The Day
IPS Puran की IAS पत्नी अमनीत पर FIR, परिवार ने शव संस्कार रोका | Haryana News | IPS Death News
Topics mentioned in this article