मुंबई की किलर बस में हादसे के दौरान क्या हुआ था? टिकट काट रहा था कंडक्टर और फिर खौफनाक मंजर

मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में सोमवार को हुए हादसे के दौरान बेस्ट की बस के बस का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीडियो में बस में बैठे यात्री घबराए हुए दिख रहे.
नई दिल्ली:

मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में सोमवार को बेस्‍ट की एक बस ने कई वाहनों को टक्‍कर मार दी थी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हुए. बेस्ट की जिस बेकाबू बस ने 22 वाहनों और राहगीरों को कुचला था उसके अंदर इस हादसे के वक्त क्या हो रहा था? बस के अंदर के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि हादसे से पहले और हादसे के बाद बस के अंदर क्या हुआ था. 

बस के अंदर लगे सीसीटीवी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कंडक्टर बस के अंदर खड़ा है और टिकट काटकर लोगों को दे रहा है. इस समय बस किसी स्थान पर खड़ी है. थोड़ी देर में बस चलने लगती है और कंडक्टर इस बीच यात्रियों को उनके टिकट का पैसा लेकर बाकी पैसे लौटाते हुए दिखता है. बस की गति बढ़ जाती है और उसकी खिड़कियों से दिखाई देता है कि वह किसी व्यस्त यातायात वाले इलाके से गुजर रही है. 

अचानक बस में झटके लगते हैं और एक खड़ा हुआ यात्री खुद को संभालता हुआ दिखता है. बस गति  और तेज हो जाती है और वह जोर से हिलने लगती है. 

बस में दूसरी दिशा में ड्राइवर के पीछे लगे कैमरे में भी लोग झटकों से लड़खड़ाते हुए दिखते हैं. बस में मौजूद यात्री बदहवास दिखते हैं. खड़े हुए यात्री बीच-बीच में लगे पाइपों को पकड़कर खुद को गिरने से बचाते हुए दिखते हैं. सीटों पर बैठे लोग भी घबराए हुए हैं. एक यात्री उठने की कोशिश करता है तो सीट पर गिर जाता है. उन सभी के चेहरों पर दहशत नजर आती है. 

कई झटकों के बाद बस रुक जाती है. बस के बदहवास यात्री जल्द से जल्द बस से उतरने को आतुर दिखते हैं. शायद बस का दरवाजा खुला नहीं है. इस बीच एक बड़ी खिड़की में से लोग बाहर कूदना शुरू कर देते हैं. दूसरी दिशा में लगे कैमरे में भी लोग खिड़की से कूदते हुए दिखाई देते हैं. 

Advertisement

बस के पीछे लगे एक अन्य कैमरे में बस के पीछे सड़क दिखाई दे रही है, जिसमें बस की तेज गति भी महसूस होती है. अंत में बस एक वाहन को रौंदकर रुक जाती है. पीछे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन दिखाई देता है. लोग दौड़कर बस के समीप आते दिखाई देते हैं. आसपास भीड़ इकट्ठी हो जाती है. 

बस के अंदर के एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में बस के ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य व्यक्ति खिड़की से कूदते हुए दिखाई देता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

7 लोगों की मौत, 50 गाड़ियों को रौंदा, नहीं था ड्राइविंग का अनुभव : मुंबई बस हादसे पर बोली पुलिस

मुंबई बेस्ट बस हादसा : नौकरी पर उसका पहला दिन था, लेकिन घर नहीं लौटी वो

Featured Video Of The Day
Gurugram Bar Blast: Lawrence Bishnoi Gang अब बंदूक से नहीं बम से कारोबारियों को डरा रहा है