यूपी के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग तोड़ने लगे ट्रेन के शीशे, यहां जानें हर बात 

मनकापुर रेलवे स्टेशन पर जिस समय यात्रियों ने ट्रेन कोच के शीशे तोड़े और करीब 20 मिनट तक हंगामा किया उस दौरान उन्हें रोकने या पकड़ने के लिए मौके पर रेलवे का कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी के मनकापुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मनकापुर रेलवे स्टेशन का एक हैरान करने वाले वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोग छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक (मुंबई) जा रही गाड़ी संख्या 15101 की कोच के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसी घटना रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा है. इस तरह की घटना आगे ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर उस रात हुआ क्या? 


ट्रेन कोच का दरवाजा ना खोलने से नाराज थे यात्री

ये सारा बवाल शुरू उस वक्त शुरू हुआ जब गाड़ी संख्या 15101, अंत्योदय एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री जब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे तो कोच के अंदर बैठे यात्रियों ने उनके लिए दरवाजा नहीं किया. बताया जाता है कि पहले प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने दरवाजा खोलने का अनुरोध किया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोच के अंदर बैठे लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो बाहर खड़े यात्रियों ने बड़े से पत्थर की मदद से दरवाजे और खिड़की पर लगे शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया. 

Advertisement


रेलवे का कोई सुरक्षा कर्मी मौके पर नहीं दिखा मौजूद

कहा जा रहा है कि ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ने से लेकर उसके अंदर जाने तक के बीच में कुल 15 से 20 मिनट तक जमकर बवाल हुआ. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जिस समय प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन पर यात्री हमला कर रहे थे उस दौरान प्लेटफॉर्म या स्टेशन पर कोई भी रेलवे सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं दिखा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या समय रहते  अगर सुरक्षा कर्मी हंगामा कर रहे यात्रियों को रोक लेते तो क्या रेलवे को होने वाला ये नुकसान बचाया नहीं जा सकता था. और अगर इस घटना में किसी यात्री को चोट आ जाती तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता. 

Advertisement


हंगाम के बाद ट्रेन के अंदर भी बनी भगदड़ सी स्थिति

बताया जा रहा है कि ये घटना रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है.अंत्योदय एक्सप्रेस जैसे ही मनकापुर स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री कोच में घुसने की कोशिश करने के लगे. कोच के अंदर पहले से ही काफी भीड़ थी.प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने जैसे-तैसे करके पहले कोच के दरवाजे औऱ बाद में विंडो पर लगे शीशे को तोड़ा और अंदर घुसे. ट्रेन के अंदर पहले से ही मौजूद ज्यादा भीड़ के कारण कुछ समय के लिए कोच के अंदर भगदड़ सी मच गई. हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान