बजट को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा? एक नई योजना का किया इशारा

शिवराज सिंह चौहान ने बजट की जमकर तारीफ करते हुए एक नई योजना का भी इशारा किया. उन्होंने बताया कि इस योजना से गांव के हर आदमी को आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार ने मुरैना में एक निजी कार्यक्रम में सहभागिता कर संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सपना और संकल्प है कि गरीबी मुक्त गांव हों. गरीबी मुक्त गांव के लिए एक विशेष योजना लाई जा रही है. योजना के अंतर्गत गांव के हर आदमी को आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि, अब तक 3 करोड़ लखपति दीदी बनाई गईं हैं, जिसमें 1 करोड़ 15 लाख दीदीयां लखपति बन चुकी हैं. 

आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को संसद में पेश हुए बजट को लेकर कहा कि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और वित्त मंत्री जी को हृदय से बधाई देता हूं कि, उन्होंने एक ऐसा बजट पेश किया, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. ये बजट 140 करोड़ भारतवासियों का बजट है, ये दूरदर्शी बजट है. इस बजट में सबका साथ दिखाई देता है. एक ऐसा बजट जिसमें दीर्घकालीन विकास की योजनाएं हैं, ये समृद्ध, शक्तिशाली,सम्पन्न और आत्मनिर्भर भारत बनाने का बजट है. किसान हो, गरीब हो, माध्यम वर्ग हो मताएं-बहनें हों या गांव-शहर का विकास हो, उसका अद्भुत संतुलन है. एक तरफ किसानों की किसान सम्मान निधि के लिए प्रावधान है तो दूसरी तरफ किसानों को सस्ता फर्टिलाइजर मिले, यूरिया, डीएपी उसके लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है. किसानों को अब 3 लाख की जगह 5 लाख रुपये का ऋण क्रेडिट कार्ड पर दिया जाएगा, जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे. 

विशेषकर बागवानी, हार्टिकल्चर की फसलें या फूल, फल, सब्जी की खेती करने वाले किसानों को लागत ज्यादा लगती है. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, एक नई योजना भी है, जिसमें हमने तय किया है कि, किसान और उपभोक्ता के बीच में जो लाभ जाता है, वो चैनल कम हों, और सीधे किसान से उपभोक्ता तक कृषि उत्पाद पहुंचें ताकि उपभोगता को भी थोड़ा सस्ता मिले और किसान को ज्यादा पैसा मिले.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Sector 32 Dumping Yard Fire से मचा हड़कंप! कैसे लगी आग जिसे Fire Fighters नहीं कर पा रहे काबू