गर्मी के महीनों में देश के कुछ इलाकों में लोगों को रह-रहकर सावन का अहसास हो रहा है. हाल ही में देश के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिला था. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. ऐसे में उत्तरी पश्चिमी भारत में एक बार फिर बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है. साथ ही राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 और 30 मई को चरम पर होगा. इसके प्रभाव के चलते 31 मई तक देश के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. विभाग ने जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को बारिश का अनुमान जताया है.
राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने आज और कल आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही राज्य के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं 30 और 31 मई के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ‘ओरेंज' अलर्ट जारी किया है, जहां 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है.
अगले 24 घंटों में बीकानेर, जैसलमेर, नागौर जिलों में तेज अंधड़ की चेतावनी दी गई है. यहां पर पर 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही गरज के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें :
* राजस्थान के कई इलाकों में आज और कल आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की आशंका
* राजस्थान: फतेहपुर में भारी बारिश के कारण 'जल प्रलय' जैसे हालात, अब तक 13 लोगों की मौत
* दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश, आसमान में छाए काले बादल, उड़ानों पर असर