भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को हटाया गया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मत्री पद से हटा दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बाबत सूचना दी गई कि पार्थ चटर्जी को त्तकाल प्रभाव से सारी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पार्थ चटर्जी को मंभी पद से हटाया गया.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मत्री पद से हटा दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बाबत सूचना दी गई कि पार्थ चटर्जी को त्तकाल प्रभाव से सारी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है.

गौरतलब है कि, शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर दो दिन पहले मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा था कि वे भ्रष्‍टाचार या किसी गलत काम का समर्थन नहीं करतीं. ममता ने कहा, "मैं भ्रष्‍टाचार या किसी भी तरह के गलत काम का समर्थन नहीं करती.अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसे दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन मेरे खिलाफ चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की मैं निंदा करती हूं. "

उन्‍होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए, लेकिन एक समय सीमा के भीतर. ममता ने कहा, "बीजेपी यदि यह सोच रही कि वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके मेरी पार्टी को तोड़ सकती है तो वह गलत सोच रही, ऐसा नहीं होने वाला. "

Advertisement

पार्थ चटर्जी (Partha Chateerjee) को प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. पार्थ की करीबी सहयोगी अर्पिता के पास से 20 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद यह गिरफ्तारी की गई थी. मामले में अर्पिता की भी गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire