पश्चिम बंगाल: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों में हिंसक झड़प, 17 मार्च तक बंद रहेगा इंटरनेट

पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग के प्रधान सचिव ने इंटरनेट और कॉल सेवाओं को निलंबित करने के पीछे अवैध गतिविधियों के लिए अफवाहों का हवाला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प
बीरभूम:

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (West Bengal Clash) के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच कुछ कहासुनी के चलते मारपीट हो गई. एक गुट के लोग शराब के नशे में धुत थे, जिसके चलते विवाद हुआ. दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई और एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बीरभूम जिले के सैंथिया शहर के कई क्षेत्रों में 17 मार्च को इंटरनेट और वॉइस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. इंटरनेट सेवाओं पर बैन 14 ॉ से लेकर 17 मार्च तक प्रभावी है.

बीरभूम में तनाव, इंटरनेट बंद 

पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग के प्रधान सचिव ने इंटरनेट और कॉल सेवाओं को निलंबित करने के पीछे अवैध गतिविधियों के लिए अफवाहों का हवाला दिया है. इस बीच, बीरभूम में पथराव की घटना की रिपोर्ट के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है.

वॉइस कॉल और SMS पर कोई बैन नहीं

आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अपराध के लिए उकसावे को रोकने के हित में अस्थायी रूप से संदेशों का प्रसारण नहीं किया जाएगा. हालांकि, वॉइस कॉल और एसएमएस पर कोई बैन नहीं लगाया गया है. साथ ही आदेश में कहा गया है कि ज्ञान और सूचना का संचार और प्रसार किसी भी तरह से नहीं रोका गया है. 

Advertisement

बीरभूम जिले में जहां इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें सैंथिया, हटोरा ग्राम पंचायत (जीपी), मठपालसा जीपी, हरिसरा जीपी, दरियापुर जीपी और फुलुर जीपी शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tariff War: Donald Trump के टैरिफ के खिलाफ दुनिया भर में विरोध की आवाज़ | Boycott USA Campaign