पश्चिम बंगाल : शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हो जाएं

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पंचायत चुनावों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, गांवों से उम्मीदवारों के नाम तय करें

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (फाइल फोटो).
डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से शनिवार को कहा कि राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए वे ‘‘बड़ी लड़ाई'' के लिए तैयार रहें. अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र डायमंड हार्बर में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जिले में 2018 के पंचायत चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों को अपना नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया था.

उन्होंने दावा किया कि इस बार खेल कुछ अलग होगा. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आप गांवों से उम्मीदवारों के नाम तय करें और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपना नामांकन दाखिल कर पाएं.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस महीने फिर से इस जिले में एक बड़ी रैली करूंगा.''

अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार करने के तृणमूल के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि केंद्र ने राज्य को इस महीने 19,000 करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र शिक्षा मिशन और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धन दिया है.''

इस बीच, बीजेपी की नेता एवं विधायक अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि डायमंड हार्बर में आयोजित रैली में आने से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को रोका गया. उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं सहित हमारे कार्यकर्ताओं को जनसभा में आने से रोकने के लिए पीटा गया और पुलिस मूक दर्शक बनी रही.''

पॉल ने कहा कि कतर विश्व कप में अर्जेंटीना, ब्राजील और पुर्तगाल जैसे फुटबॉल दिग्गज मैच हार गए, इसलिए तृणमूल नेतृत्व को यह नहीं सोचना चाहिए कि वे अनंत काल तक सत्ता में बने रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली सरकार के CM और मंत्रियों ने NDTV को दिए इंटरव्यू में क्या कहा खास?
Topics mentioned in this article