पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प के दौरान फेंके गए देसी बम, छह घायल

सूत्रों ने बताया कि यह घटना दुबराजपुर थाना क्षेत्र के गारा-पादौमा गांव में हुई. तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया कि हिंसा से उसका कोई संबंध नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
सूरी:

पश्चिम बंगाल ( West Bengal) के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच मंगलवार को झड़प हो गई और इस दौरान देसी बम फेंके गए. इस घटना में छह लोग घायल हो गए. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि यह घटना दुबराजपुर थाना क्षेत्र के गारा-पादौमा गांव में हुई, जब खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का एक दल सरकारी आवासीय योजना का सर्वेक्षण करने के लिए इलाके में घूम रहा था.

घर से भाग कर शादी करने से इनकार करने पर प्रेमिका की गोली मारकर हत्या

उन्होंने बताया कि घटना के दौरान देसी बम फेंके गए और हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया. इसमें छह लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सूरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया, ‘घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो हथियार बरामद हुए हैं. स्थिति नियंत्रण में है.'

दिल्ली दंगों में पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने के आरोपी ने कहा, मारने का नहीं बल्कि डराने का इरादा था

तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया कि हिंसा से उसका कोई संबंध नहीं है. पार्टी के जिला प्रमुख अनुब्रत मंडल ने कहा, ‘यह राजनीतिक झड़प नहीं थी. पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.' दुबराजपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनूप साहा ने दावा किया कि झड़प तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुई.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms