बंगाल चुनाव: योगी बोले, ' बीजेपी सत्‍ता में आई तो सड़क छाप 'मजनुओं' से निपटने के लिए गठित होगा एंटी रोमियो स्‍क्‍वॉड'

योगी ने पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में तीन चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘‘(परिवर्तन) कहां है जिसका वादा ममता बनर्जी ने दस साल पहले किया था?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
योगी ने कहा, पिछले दस वर्षों में बंगाल में TMCकोई भी सकारात्मक बदलाव लाने में विफल रही है
कोलकाता:

West bengal Assembly Elections 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार (TMC Government) की आलोचना की और दावा किया कि वह पिछले दस वर्षों में कोई भी सकारात्मक बदलाव लाने में विफल रही है.योगी ने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है. उन्होंने वादा किया कि भाजपा (BJP) सत्ता में आने के बाद लड़कियों के लिए शिक्षा और परिवहन को मुफ्त कर देगी और बंगाल में लड़कियों के विद्यालयों के आसपास आवारागर्दी करने वाले लोगों से निपटने के लिए ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड' का गठन किया जाएगा.

बंगाल चुनाव: अभिषेक बनर्जी बोले, 'वोट खरीदने के लिए धन बांट रही BJP, उनसे रुपये ले लें पर वोट TMC को दें'

योगी ने पश्चिम बंगाल के हुगली और हावड़ा जिलों में तीन चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए पूछा, ‘‘(परिवर्तन) कहां है जिसका वादा ममता बनर्जी ने दस साल पहले किया था?''उन्होंने कहा कि जब एक दशक पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में आई थी, तो उसने ''मां-माटी-मानुष'' की सेवा करने का वादा किया था, जो इसका नारा बन गया था. उन्होंने पूछा, ‘‘उस नारे का क्या हुआ? मैं ममता बनर्जी से इसके बारे में पूछने आया हूं. बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान क्यों नहीं है? ''

Advertisement

वैक्सीन लेने के बावजूद कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस नेता नगमा

योगी ने बंगाल में भाजपा के सत्ता में लौटने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के ‘गुंडों' को जेल भेजा जायेगा.उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय योजनाओं को नहीं लागू होने दे रही है. हिंसा, अराजकता और भ्रष्टाचार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी
Topics mentioned in this article