चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, फिसलकर नीचे गिरी, रेलवे पुलिस ने ऐसे बचाई जान

बांकुड़ा आरपीएफ थाना प्रभारी तपन कुमार राय ने बताया कि घटना होते ही ड्यूटी पर मौजूद एएसआई मनीष कुमार और महिला कॉन्स्टेबल गायत्री विश्वास तत्काल सक्रिय हो गए. उन्होंने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रेलवे पुलिस से बचाई महिला की जान.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा स्टेशन पर एक 60 वर्षीय महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर गई.
  • महिला का नाम साबानी सिन्हा है. वह अपने पति के साथ पुरुलिया जाने के लिए ट्रेन पकड़ रही थी.
  • घटना के समय आरपीएफ के जवान तत्काल सक्रिय होकर महिला को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित निकालने में सफल रहे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बांकुड़ा:

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आरपीएफ की मुस्तैदी की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब एक 60 साल की महिला हादसे का शिकार (Women Fall In To Train)  हो गई. बस किसी तरह उनकी जान बच गई. ट्रेन बांकुड़ा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से छूट रही थी. एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए अचानक फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरी.

ये भी पढ़ें- उड़ान भरने के लिए तैयार पुरैनिया, 'हीरामन की बैलगाड़ी' अब नहीं खाती बेमौके हिचकोले

उसी वक्त मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों की सतर्कता दिखाते हुए महिला को नींचे से खींच लिया और उसकी जान बच गई. दिल दहला देने वाली ये घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. रेल सूत्रों के अनुसार हादसे का शिकार हुई महिला का नाम साबानी सिन्हा है. वह पुरुलिया की रहने वाली है. अपने पति के साथ पुरुलिया जाने के लिए वह रूपसी बंगला एक्सप्रेस पकड़ने की कोशिश कर रही थी. तभी वह हादसे का शिकार हो गई. 

बांकुड़ा आरपीएफ थाना प्रभारी तपन कुमार राय ने बताया कि घटना होते ही ड्यूटी पर मौजूद एएसआई मनीष कुमार और महिला कॉन्स्टेबल गायत्री विश्वास तत्काल सक्रिय हो गए. उन्होंने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जरूरी पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया. सीसीटीवी सामने आने के बाद रेलवे पुलिस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bagpat Forced Conversion का पूरा सच | अश्लील वीडियो बनाकर बदला लड़की धर्म, नाम रखा मुस्कान | UP News