पश्चिम बंगाल: बोगतुई हत्याकांड का मुख्य आरोपी सीबीआई की हिरासत में मृत पाया गया

अधिकारियों ने यहां कहा कि एजेंसी ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और अदालत को सूचित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीबीआई द्वारा स्थापित एक अस्थायी कार्यालय में ‘फंदे से लटकता’ पाया गया.

आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हिंसा का मुख्य आरोपी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में मृत पाया गया. सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि आरोपी ललन शेख को चार दिसंबर को पश्चिम बंगाल-झारखंड सीमा पर एक स्थान से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी बीरभूम के रामपुरहाट में सीबीआई द्वारा स्थापित एक अस्थायी कार्यालय में ‘फंदे से लटकता' पाया गया.

सीबीआई सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘बोगतुई हिंसा के मुख्य आरोपी का शव हमारे अस्थायी शिविर, अतिथि गृह के शौचालय में शाम करीब 4.30 बजे फंदे से लटकता मिला. हमने पुलिस को सूचित कर दिया है और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है.''

ये भी पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड : एसआईटी ने तीन आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की

अधिकारियों ने यहां कहा कि एजेंसी ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और अदालत को सूचित कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता भादू शेख की 21 मार्च को हत्या के बाद हुई आगजनी और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए थे, सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में तीन फैक्टर जो बदल देंगे पूरा चुनाव l NDTV Election Cafe | NDTV India
Topics mentioned in this article