पश्चिम बंगाल : पश्चिम मेदिनीपुर में पटरी से उतरा लोकल ट्रेन का डिब्बा

अधिकारियों ने बताया कि हादसा रात लगभग नौ बजे हुआ जब रेलगाड़ी हावड़ा की ओर जा रही थी और डिब्बे में कोई नहीं था. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण मार्ग पर सेवाएं लगभग 30 मिनट तक बाधित रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुर्घटना के कारण मार्ग पर सेवाएं लगभग 30 मिनट तक बाधित रहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
खड़गपुर (प.बंगाल):

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर स्टेशन पर मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल ट्रेन का एक डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतर गया. दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हादसा रात लगभग नौ बजे हुआ जब रेलगाड़ी हावड़ा की ओर जा रही थी और डिब्बे में कोई नहीं था. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण मार्ग पर सेवाएं लगभग 30 मिनट तक बाधित रहीं.

अधिकारियों ने कहा कि डिब्बे को पटरी पर वापस लाये जाने के बाद इस खंड पर सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई. यह हादसा बहानगर बाजार रेलवे स्टेशन से करीब 140 किमी दूर हुआ, जहां 2 जून को ट्रिपल-ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें -
-- नौसेना ने हिंद महासागर में चीन से बढ़ती चुनौतियों के बीच अरब सागर में अभ्यास किया
-- सुरक्षा को लेकर रेलवे सतर्क, सभी सिग्नलिंग रूम को ‘‘डबल लॉक'' करने का आदेश जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Protest Breaking: Ali Khamenei का विरोध जारी, हजारों की संख्या में सड़क पर जुटे प्रदर्शनकारी
Topics mentioned in this article