4 years ago
नई दिल्ली:

पश्च‍िम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Polls) की 8 चरणों की मैराथन चुनाव प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अगर कोई राज्य चर्चा में था तो वो बंगाल ही था, जहां तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में हैट्रिक रोकने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया. बंगाल में पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को और 8वां चरण 29 अप्रैल को पूरा हुआ. बंगाल की जनता का रुख किस ओर है, इसकी एक झलक एग्जिट पोल में देखने को मिली. विभिन्न मीडिया हाउसेज द्वारा अलग-अलग एग्जिट पोल जारी किए गए. आप सभी एग्जिट पोल्स को एक साथ एनडीटीवी के 'पोल ऑफ एग्जिट पोल' (Poll of Exit Poll) में देख सकते हैं. हम ये साफ़ कर दें कि NDTV ने अपनी ओर से कोई एग्ज़िट पोल नहीं किया है, लेकिन हम आपको दूसरी जगहों पर आने वाले एग्ज़िट पोल दिखाएंगे और पोल ऑफ़ पोल्स भी. दुहराने की ज़रूरत नहीं कि सबकी नज़र सबसे ज़्यादा बंगाल पर है.

Here are the Updates On West Bengal Poll of Exit Polls 2021: 

Apr 29, 2021 22:38 (IST)
पुदुच्चेरी के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को बहुमत के संकेत
पुदुच्चेरी के एग्जिट पोल्स के पोल की बात करें तो कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलती दिख रही है. बीजेपी गठबंधन को यहां 30 में से 21 सीटें मिल सकती हैं.

Apr 29, 2021 21:09 (IST)
Bengal के एग्जिट पोल पर बोले अमित मालवीय, 2019 में सिर्फ 7 सीटें दे रहे थे, लेकिन
बीजेपी की आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने बंगाल के एग्जिट पोल के अनुमानों मे टीएमसी की जीत के अनुमानों को गलत ठहराया है. मालवीय ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 7 सीटें दी जा रही थीं, लेकिन नतीजे उलट रहे.

Apr 29, 2021 20:11 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, बंगाल में 200 के आसपास ही सीटें जीतेंगे
बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Bengal BJP President Dilip Ghosh) ने NDTV से कहा, हम एग्जिट पोल के अनुमानों से उलट सरकार बनाएंगे. 2020 में हमने हाफ किया और 2021 में साफ करेंगे. घोष ने कहा कि पिछली बार भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे और इस बार भी होंगे. चुनाव के कारण कोरोना के केस नहीं बढ़े. 
Apr 29, 2021 20:03 (IST)
P marq, Bengal Exit Polls : बंगाल में बहुमत से दूर रह सकती है बीजेपी, टीएमसी की हैट्रिक के आसार
P marq, Bengal Exit Polls  : टीएमसी (TMC) को 152-172 सीटें,  लेफ्ट को 10-20 और बीजेपी (BJP) को 111 से 132 तक सीटें मिलने का अनुमान. 
Apr 29, 2021 19:58 (IST)
News X-Polstrat, Bengal Exit Polls : टीएमसी को फिर बहुमत मिलने का अनुमान, बीजेपी को फायदा
News X-Polstrat, Bengal Exit Polls  : टीएमसी (TMC) को 152-162 सीटें,  लेफ्ट को 16-26 और बीजेपी (BJP) को 11 से 125 तक सीटें मिलने का अनुमान. 
Apr 29, 2021 19:53 (IST)
ETG Research, Bengal Exit Polls : बंगाल में टीएमसी की सत्ता में हैट्रिक का अनुमान
ETG Research, Bengal Exit Polls  : टीएमसी (TMC) को 164-176 सीटें,  लेफ्ट को 10-15 और बीजेपी को 105 से 115 तक सीटें मिलने का अनुमान. 
Advertisement
Apr 29, 2021 19:47 (IST)
जन की बात के एग्जिट पोल की मानें तो बंगाल में बीजेपी की आंधी
West Bengal Exit Polls : जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार, बंगाल में बीजेपी की आंधी. बीजेपी को 162 से 185 सीटें संभव. टीएमसी 104-121 के बीच और लेफ्ट को महज 3-9 सीटें संभव
Apr 29, 2021 19:43 (IST)
Republic CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP बंगाल में बना सकती है सरकार
Republic CNX Exit Polls for West Bengal : TMC बहुमत से थोड़ा दूर रहकर 128-132 पर अटक सकती है. BJP को 138 से 148 और लेफ्ट को 11-21 सीटें मिलने के आसार
Advertisement
Apr 29, 2021 19:36 (IST)
Apr 29, 2021 19:34 (IST)
Times Now-Cvoter Exit Polls for Bengal : टीएमसी की सीटें घटेंगी मगर मिलेगा बहुमत, बीजेपी को 115 सीटें संभव
Times Now-Cvoter Exit Polls for West Bengal : टीएमसी की सीटें 211 से घटकर 158 हो सकती हैं मगर बहुमत मिलेगी, बीजेपी 115 सीटें जीत सकती हैं. लेफ्ट-कांग्रेस की सीटें 76 से घटकर 19 रह सकती हैं
Advertisement
Apr 29, 2021 19:24 (IST)
ABP-C Voter Exit Polls of Bengal: टीएमसी के खाते में 152 से 164 सीटें संभव
ABP-C Voter Exit Polls के मुताबिक, बंगाल में टीएमसी को 152-164 सीटें मिल सकती हैं, जबकि BJP को 109 से 121 सीटें. लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन के खाते में 14 से 25 सीटें आ सकती हैं.
Apr 29, 2021 19:14 (IST)
पोल ऑफ 4 एग्जिट पोल : ममता बनर्जी की पार्टी पार कर सकती है बहुमत का आंकड़ा
Poll of 4 exit polls: ममता बनर्जी की पार्टी बंगाल में जीत सकती हैं 149 सीटें, बीजेपी और उसके सहयोगियों को 116 सीटें संभव. पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. 
Advertisement
Apr 29, 2021 18:44 (IST)
पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्चेरी में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं. इन सभी राज्यो में 2 मई को मतगणना होगी.
Apr 29, 2021 18:44 (IST)
अंतिम चरण में शामिल मुर्शिदाबाद और मालदा मुस्लिम बहुल इलाके हैं. इस बार एआईएमआईएम और इंडियन सेकुलर फ्रंट के प्रत्याशी भी मैदान में थे.
Apr 29, 2021 18:43 (IST)
आठवें चरण की सभी 35 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस-लेफ्ट ने इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ा.
Apr 29, 2021 18:43 (IST)
बंगाल में 8वें चरण के चुनाव में चार जिलों की 35 सीटों पर 283 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें 35 महिलाएं थीं. माल्दा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में वोट पड़े.
Apr 29, 2021 18:43 (IST)
मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में सर्वाधिक 84.19 फीसदी मतदान हुआ.बीरभूम के लाभपुर में 84.03 वोट पड़े. मुर्शिदाबाद में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने वोट डाला.
Apr 29, 2021 18:43 (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में आज शाम 5.30 बजे तक 76 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा बीरभूम में 81.82% मतदान हुआ.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh