पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में शामिल होंगी

West Bengal Assembly Elections: सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिला, मुकुल रॉय ने भाजपा में आमंत्रित किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा बीजेपी में शामिल होंगी.
कोलकाता:

West Bengal Elections 2021: तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी की करीबी एवं पार्टी से चार बार विधायक रहीं सोनाली गुहा (Sonali Guha) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर रविवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगी. गुहा ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने उनसे यहां हेस्टिंग्स में पार्टी के कार्यालय में आकर भगवा पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा, ''मुकुलदा ने कल दोपहर एक बजे मुझे हेस्टिंग्स कार्यालय में बुलाया है. वहां मैं भाजपा में शामिल होउंगी.''
पश्चिम बंगाल विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष गुहा ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फैसला लेना पड़ेगा.

सतगछिया से विधायक गुहा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिला.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article