4 years ago
नई दिल्ली:

West Bengal Election 2021:  पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के 6वें चरण में सुबह 9:30 बजे तक 17.19% मतदान हुआ है.  इस चरण में  43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक करोड़ से अधिक मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. कोरोना महामारी के साए में कराए जा रहे मतदान में कोविड नियमों के पालन का दावा किया जा रहा है. कुछ पोलिंग बूथ के बाहर तापमान जरूर नापा जा रहा लेकिन लाइनों में लगे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी सुबह से ही देखने को मिल रही है. पिछले चरणों में हुई हिंसा को देखते हुए सुरक्षा के भी खास प्रबंध किए हैं. छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1,071 कंपनियों तैनात हैं. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रमुख उम्मीदवारों में BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. 

Here are the Updates on Bengal Election 2021 Phase 6 Voting in Hindi: 
 

Apr 22, 2021 18:52 (IST)
छठे चरण की 43 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 79.09 प्रतिशत मतदान
पश्च‍िम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण की 43 विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 79.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
Apr 22, 2021 15:27 (IST)
बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा इलाके में मतदान केंद्र पर बहस के बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और वहां पर गोली चलने की भी खबर है. हालांकि, दोनों पार्टियों ने बंदूक के इस्तेमाल से इनकार किया है और घटना के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने घटना पर स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है.
रायगंज में तृणमूल कांग्रेस के सूत्र ने बताया कि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी का एक कार्यकर्ता उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया जब कथित तौर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया लेकिन भगवा पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

उत्तर 24 परगना के बीजपुर निर्वाचन क्षेत्र में भी हिंसा की खबर है जहां पर मतदान केंद्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर मतदान में धांधली करने का आरोप लगाया है. खबर है कि इस घटना में तृणमूल कांग्रेस के दो और भाजपा के तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
Apr 22, 2021 14:58 (IST)
बंगाल में कुल वोटर टर्नआउट दोपहर 1.28 बजे तक 57.30 फीसदी रहा है. 



Apr 22, 2021 13:13 (IST)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दक्षिण दिनाजपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है. यहां उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि 'मैं खिलाड़ी नहीं हूं लेकिन मुझे खेलना आता है. मैं लोकसभा चुनावों की सबसे बेहतर खिलाड़ी थी. हम अपने बंगाल को दिल्ली के दो गुंडों को नहीं दे सकते हैं.'


Apr 22, 2021 10:35 (IST)
पश्चिम बंगाल: सुबह 9.30 बजे तक 17 फीसदी से ज्यादा मतदान
Apr 22, 2021 09:36 (IST)
प्रधानमंत्री ने बंगाल चुनाव में लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''पश्चिम बंगाल के लोग नयी विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं। आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें.''
Advertisement
Apr 22, 2021 09:34 (IST)
Apr 22, 2021 09:33 (IST)
Advertisement
Apr 22, 2021 09:32 (IST)
Apr 22, 2021 09:31 (IST)
West Bengal Polls: बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे
Advertisement
Apr 22, 2021 09:30 (IST)
Live Updates on Bengal Election 2021: छठे चरण के लिए मतदान शुरू 

तय समय पर शुरू हुआ मतदान

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG