पश्चिम बंगाल : 10 रुपये को लेकर विवाद, दोस्त ने ले ली दोस्त की जान

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक युवक ने दस रुपये को लेकर हुए झगड़े में अपने दोस्त की कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिलीगुड़ी:

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक युवक ने दस रुपये को लेकर हुए झगड़े में अपने दोस्त की कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 20 वर्षीय रामप्रसाद साहा का शव बुधवार को बैकुंठपुर के जंगलों में मिला. जांच के दौरान पता चला है कि साहा मादक पदार्थ की लत का शिकार था और अपनी तलब को शांत करने के लिए नियमित रूप से जंगलों में जाता था. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को साहा अपने दो दोस्तों-सुब्रत दास (22) और अजय रॉय (24) के साथ जंगल गया था, जो खुद मादक पदार्थ की लत के शिकार हैं.

अधिकारियों ने बताया कि नशे में धुत्त साहा ने पाया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. उसने और मादक पदार्थ खरीदने के लिए सुब्रत से दस रुपये मांगे. पुलिस के अनुसार, पैसों की मांग को लेकर साहा और सुब्रत में झगड़ा होने लगा. इस दौरान सुब्रत ने कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर साहा की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस की आशीघर चौकी के अधिकारियों ने बुधवार रात सुब्रत और अजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि वह मामले में अजय की भूमिका की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: पुराना वक्फ Vs नया वक्फ... कितना फर्क? | Waqf Amendment Bill | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article