"IPS अधिकारियों को सबकुछ मिलता है, लेकिन बंगाल पुलिस को...- ममता ने केंद्र पर लगाए 'भेदभाव' के आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में आईपीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के अधिकारियों के बीच ‘‘भेदभाव’’ है और उनके बीच समानता सुनिश्चित की जानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ममता बनर्जी का केंद्र पर आरोप
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में आईपीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस सेवा (डब्ल्यूबीपीएस) के अधिकारियों के बीच ‘‘भेदभाव'' है और उनके बीच समानता सुनिश्चित की जानी चाहिए. कोलकाता पुलिस के एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए बनर्जी ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में भर्ती होने वाले राज्य से लोगों की कमी पर खेद जताया.

उन्होंने कहा, ‘‘आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को उनकी नियुक्ति के दौरान सब कुछ मिलता है. डब्ल्यूबीसीएस (पश्चिम बंगाल सिविल सेवा) अधिकारियों के पास उनके मुद्दों पर गौर करने के लिए एक संघ भी है. लेकिन, डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों के पास ऐसा कुछ नहीं है. राज्य पुलिस सेवा में बहुत भेदभाव है.''

बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर एक आईपीएस अधिकारी को 2,000 रुपये का भत्ता मिलता है, तो राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी को 200 रुपये मिलते हैं. मैंने ऐसा डब्ल्यूबीसीएस अधिकारियों के लिए किया है, लेकिन डब्ल्यूबीपीएस अधिकारियों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है. मैं चाहती हूं कि इस पर ध्यान दिया जाए. आज मैंने मुख्य सचिव, गृह सचिव और वित्त विभाग को एक पत्र भेजा है.''

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल किया, तीन आतंकवादी मारे गए, पोर्टर की भी मौत

ये भी पढ़ें: बिहारः PM आवास योजना के तहत लंबित 5.51 लाख आवासों का निर्माण जून तक पूरा नहीं होने पर अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें: गुजरात में दलित महिला की शादी में डीजे बजाने को लेकर विवाद, लाठी से हमला, मामला दर्ज

Advertisement

VIDEO: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब के ठिकानों पर ED का छापा, 12 घंटे तक चली जांच | पढ़ें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS