ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में हुए थे दाखिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अशीम बनर्जी का शनिवार को कोविड संबंधित समस्याओं के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होगा अंतिम संस्कार (फाइल फोटो- ममता बनर्जी)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई अशीम बनर्जी का शनिवार को कोविड संबंधित समस्याओं के चलते कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 60 साल के थे. कोलकाता में मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ आलोक रॉय ने समाचार एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए कहा अशीम की कोविड संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में  20,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य के कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 94 हजार से ज्यादा हो गई है, वहीं इस अवधि नें 136 लोगों की मौत हुई है. बंगाल उन 12 राज्यों की सूची में शामिल है, जहां संक्रमण के करीब 80 फीसदी मामले शामिल हैं. वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 3.26 लाख से मामले सामने आए हैं और 3890 लोगों की मौत हुई है. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump VS Kamala Harris: Superpower US का President कौन? सर्वे में किसके हाथ सत्ता की चाभी? | US Election