पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज (बुधवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार और सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला. बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल को केवल 1.99 करोड़ कोविड वैक्सीन क्यों? महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को ज्यादा क्यों दी गईं. बंगाल को टीके की कम सप्लाई की वजह से राज्य में टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. हमपर हमला क्यों किया जा रहा है.'
ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'कोरोना वैक्सीनेशन का फर्जी कैंप एक अलग मुद्दा है. राज्य सरकार का इससे कोई लेनादेना नहीं है. बीजेपी बंगाल की छवि खराब करने की साजिश रच रही है. फर्जी कैंप चलाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमने इसकी जांच के लिए SIT का गठन किया है.'
बंगाल में लॉकडाउन 15 जुलाई तक बढ़ा, सरकारी-निजी ऑफिस में 50% उपस्थिति की छूट
उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात में बीजेपी के दफ्तर से वैक्सीन दी जा रही है, इस मामले में पत्र क्यों नहीं लिखा गया. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि इसमें बीजेपी के लोग शामिल हैं. जांच हो तो वे सभी पकड़े जाएंगे. गंगा में तैरती मिली लाशों के मामले में जांच क्यों नहीं की जा रही है. आज भी मनिकचाक पर एक तैरता हुआ शव मिला है. अब तक वहां कुल 7 शव मिल चुके हैं.'
VIDEO: बंगाल में BJP का गहराता संकट, राज्यपाल के साथ बैठक में नदारद रहे 24 विधायक