ममता बनर्जी ने मशहूर कारोबारी गौतम अडानी से कोलकाता में की मुलाकात

गौतम अडानी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वे अगले वर्ष अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्‍लोबल बिजनेस समिट में शिरकत करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सीएम ममता बनर्जी के साथ गौतम अडानी
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)ने गुरुवार को कोलकाता के राज्‍य सचिवालय 'नाबाना' में मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की. दोनों के बीच पश्चिम बंगाल में निवेश के विकल्‍पों पर बातचीत हुई. अडानी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि वे अगले वर्ष अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्‍लोबल बिजनेस समिट में शिरकत करेंगे.

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली. ममता बनर्जी के दो दिन के मुंबई दौरे से लौटने के बाद यह बैठक हुई है. मुंबई की अपनी यात्रा के दौरान ममता ने शरद पवार, संजय राउत और आदित्‍य ठाकरे जैसे राजनेताओं के अलावा मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्‍तर तथा एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर से भेंट की. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख इस समय वर्ष 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों में जुटी हुई हैं.

Advertisement
यूपी चुनाव में BSP की नजर अब अनुसूचित जाति के वोटों पर

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli
Topics mentioned in this article