पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में घर में फटा देसी बम, 3 लोगों की मौत

इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतकों की पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार, मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुर्शिदाबाद:

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक घर में देसी बम फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक जिले के सागरपारा थाना में आने वाले खैरताला इलाके में यह घटना हुई है. रविवार रात खैरताला निवासी मामून मोल्लाह के घर में देसी बम बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अचानक विस्फोट हो गया. 

इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मृतकों की पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार, मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है.

(अधिक जानकारी का इंतजार...)

Featured Video Of The Day
UP Elections 2027: यूपी के ठाकुर नेताओं की बैठक में क्या है? | Khabron Ki Khabar