पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 10 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिये आठ चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में शनिवार को 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिये आठ चरणों में मतदान होना है
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कहा कि राज्य में शनिवार को विधानभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान दो निर्वाचन क्षेत्रों में हुई हिंसक घटनाओं में कथित रूप से शामिल कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिये आठ चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में शनिवार को 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है.

प. बंगाल, असम विधानसभा चुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच प. बंगाल की 30, असम की 47 सीटों पर वोटिंग, जानें-10 अहम बातें

आफताब ने पत्रकारों से कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले की सलबोनी में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जहां कथित रूप से सत्तारूढ़ टीएमसी के समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार सुशांत घोष के साथ धक्का-मुक्की कर उनकी कार पर पथराव किया था. वहीं पूर्वी मेदिनीपुर के कांठी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जहां कथित रूप से टीएमसी के समर्थकों ने भाजपा नेता शुभेंदू अधिकारी के छोटे भाई सोमेंदू पर हमला किया और उनकी कार क्षतिग्रस्त की.

Video: इंडिया@9: आरोप-प्रत्यारोप, हिंसा के बीच बंगाल में पहले चरण का मतदान पूरा, जानें पूरे दिन क्या कुछ हुआ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bank Locker Charges News: SBI, ICICI, HDFC और PNB के बैंक लॉकर चार्ज में हुआ बदलाव