Weather Updates: दिल्ली-NCR में वीकेंड पर होगा मौसम सुहाना, फिर बारिश, जानें- कहां तक पहुंचा मानसून?

IMD Weather Updates: 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून 11 से 13 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरू जिलों में दस्तक देगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IMD के मुताबिक 10 जुलाई तक मानसून का असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक दिखने लगेगा.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी नई दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से बुधवार को भी लू की चपेट में रहे. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (7 जुलाई) का दिन जुलाई महीने में तीसरा लू वाला दिन रहा. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली एक जुलाई (43.1 डिग्री सेल्सियस) और दो जुलाई (41.3 डिग्री सेल्सियस) को भी लू की चपेट में रही थी. IMD के मुताबिक, आज (बृहस्पतिवार, 8 जुलाई) भी शहर के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है. मैदानी इलाकों के लिए लू की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक हो.

IMD ने पहले कहा था कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 जुलाई के आसपास दिल्ली पहुंच जाएगा, जिससे यह 15 वर्षों में सबसे अधिक विलंबित होगा लेकिन इसमें और देरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले हफ्ते तक मानसून दिल्ली पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दक्षिणी पश्चिमी मानसून 26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 70 डिग्री पूर्वी देशांतर यानी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर के ऊपर से गुजर रही है लेकिन उसकी गति धीमी है.

Advertisement

उत्तर भारत में लू का असर कम, दिल्ली वासियों को बरिश ने कुछ राहत दी

मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 10 जुलाई तक मानसून का असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक दिखने लगेगा. तब मौसम सुहाना होगा और हवा तेज गति से चलने लगेगी. IMD के मुताबिक इसके बाग बारिश की संभावना हो सकती है.

Advertisement

आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. पिछले साल मॉनसून 25 जून को दिल्ली पहुंचा था और 29 जून तक पूरे देश में पहुंच गया था. 

Advertisement

आईएमडी ने अगले 48 घंटों में जयपुर, भरतपुर जिलों और बीकानेर संभाग में लू की चेतावनी जारी की है. हालांकि 10 जुलाई से मानसून के कारण तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून 11 से 13 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरू जिलों में दस्तक देगा.

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार 11 से 15 जुलाई के दौरान ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है. 12-13 जुलाई के दौरान जोधपुर संभाग के जिलों में भी मानसून पहुंचने की संभावना है.

हरियाणा और पंजाब में बुधवार को भी लू की स्थिति बनी रही, गुरुग्राम में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब में, पटियाला में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत का 'चक्रव्यूह' कैसे Pakistan को घेर रहा? जानें | Metro Nation @ 10