Weather Updates: दिल्ली में ठंड का कहर जारी, वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को सुबह अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को भी कड़ाके की ठंड की स्थिति बरकरार रही जिसमें अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात आठ बजे 405 अंक दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिन की शुरुआत में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली जिसमें न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

उसने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में अब तक पांच शीत दिवस और पांच शीत लहर वाले दिन अनुभव किए गए हैं जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर में मुख्यतः आसमान साफ रहा और मध्यम कोहरा देखा गया जबकि आर्द्रता का स्तर 79 से 60 फीसदी के बीच रहा. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है.

देर रात दिल्ली की विभिन्न वेधशालाओं में दृश्यता में सुधार हुआ जिसमें रात 11 बज कर 45 मिनट पर सफदरजंग में दृश्यता 500 मीटर और पालम में 700 मीटर दर्ज की गई. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे से 600 मीटर की दृश्यता दर्ज की गई. भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं.

Advertisement

आईएमडी ने बताया कि घने कोहरे के पूर्वानुमान के कारण दिल्ली में परिवहन और विमानन गतिविधियों पर बृहस्पतिवार को भी असर पड़ सकता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार रात आठ बजे एक्यूआई 405 अंक दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 प्रतिशत थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sidharth Shukla से दोस्ती, Rubina Dilaik से अनबन, पंजाबी मूवी Badnaam- Jasmin Bhasin & Jayy Randhawa
Topics mentioned in this article