Weather Update: दिल्ली NCR में बदला मौसम, चल रही धूल भरी आंधी; UP-बिहार में भी बारिश, गर्मी से मिली राहत

Weather Update: उत्तराखंड, बिहार के बाद अब दिल्ली एनसीआर और यूपी के कई जिलों में मौसम बदला है. यूपी के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई. इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगे भी बारिश से आसार जताए है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार दोपहर बाद शुरू हुई झमाझम बारिश.

Weather Update: बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत में तेज गर्मी पड़ रही थी. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मई-जून जैसे हालात देखने को मिल रहे थे. लेकिन गुरुवार को मौसम ने यू-टर्न लिया. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली NCR में मौसम का मिजाज अचानक बदला है. गुरुवार दोपहर बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित आस-पास के इलाकों में मौसम बदला. बादलों की आवाजाही शुरू हुई. इस दौरान तेज हवा भी चली. दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़ सहित कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है. जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. 

गुरुवार दोपहर बाद नोएडा सेक्टर 129 में बदला-बदला दिख रहा मौसम का मिजाज.

इधर मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 10 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में गर्मी के प्रकोप और हीटवेव से भी राहत मिलेगी.

गुरुवार दोपहर बाद बिहार की राजधानी पटना में झमाझम बारिश, देखें वीडियो

Advertisement

गुरुवार को यूपी के कई जिलों में बारिश हुई. गुरुवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से यूपी के अलग-अलग जिलों में 5 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को बिहार में ठनका गिरने के 22 लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

यूपी के कई जिलों में बारिश,  5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी आने और बिजली गिरने की घटना से फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर में पांच लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Advertisement

बिजली गिरने से यूपी के अलग-अलग जिलों में मौत

अपर जिलाधिकारी विशू राजा ने बताया कि बिजली गिरने की पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र नारखी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में घटी जिसमें खेत पर काम कर रही महिला ललिता देवी (30) की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई. दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी की है जहां खेत पर काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

Advertisement

सिद्धार्थ नगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 वर्षीय श्रमिक घनश्याम की मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने कहा कि यह घटना गौरा मंगुआ गांव में उस समय हुई जब घनश्याम बारिश में काम के लिए जा रहा था.

सीतापुर में दीवार गहने से दो लोगों की मौत

सीतापुर में बिजली गिरने और भारी बारिश से एक दीवार ढहने की दो अलग अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि बिस्वां थाना अंतर्गत मोछ खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र (25) की मृत्यु हो गई, जबकि सकरान थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव में भारी बारिश के चलते एक दीवार ढहने से कुसुमा देवी (55) की मृत्यु हो गई.

इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

इस बीच, भारत मौसम विभाग के लखनऊ कार्यालय ने गुरुवार के लिए बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की जिलावार चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिर सकती है. इन जिलों से विस्तृत रिपोर्ट प्रतीक्षारत है.

उल्लेखनीय है कि लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को आंधी आई और भारी बारिश हुई. कई जगहों पर बिजली भी गिरी है. बुधवार को उत्तराखंड, बिहार सहित कई राज्यों में बारिश हुई थी. गुरुवार को बिहार में बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार दोपहर बाद पटना में बारिश हुई. 

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बारिश से तबाही, चमोली में मलबे में दबी गाड़ियां, IMD ने जारी की एडवाइजरी

Featured Video Of The Day
PM Modi ने पहनाए थे जूते तो कैथल के 'राम' ने NDTV से क्या कहा? | Haryana News