Weather Update: बूंदाबांदी के बाद भी गंगानगर रहा देश का सबसे गर्म शहर, IMD ने बताया- कहां-कहां आने वाली है बारिश?

गर्मी तड़पाने लगी है. एसी की खपत बढ़ गई है. इस दफे भी क्या गर्मी सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी या इंद्र देव बारिश कर तपन को शांत कर देंगे. मौसम विभाग ने सब बता दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Weather Update: गर्मी अब अपने प्रचंड रूप में दिखने लगी है. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि गर्मी का प्रचंड आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा या बारिश उसे शांत कर देगी. मौसम विभाग ने 20 जून तक की जो भविष्यवाणी की है, उससे पता चलता है कि गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ भागों में अगले 2 दिनों के दौरान बारिश हो सकती है. उसके बाद के 3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. 

राजस्थान के कई हिस्सों में बरसी राहत की बूंदे

राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने से तेज आंधी एवं बूंदाबांदी से लेकर बारिश तक हुई, फलस्वरूप तापमान में एक से आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. फिर भी दिन में गंगानगर एवं चुरू में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान एवं आसपास में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर एवं भरतपुर संभागों के कुछ भागों में दोपहर बाद बादल गरजे, तेज हवाएं चलीं और बूंदाबांदी से लेकर बारिश तक हुई. 

14 जून को भारत का कौन सा शहर रहा सबसे गर्म, देखें लिस्ट 

गंगानगर और चूरू में 46.5 तो बीकानेर में 46 डिग्री पहुंचा पारा

राज्य के अजमेर, उदयपुर, गंगानगर, जैसलमेर एवं नागौर जिलों में कई जगह बारिश हुई जो कई दिनों से प्रचंड गर्मी की चपेट में थे। साथ ही बादल छाने एवं तेज हवाएं चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. दिन में सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो यह गंगानगर एवं चुरू में 46.5 डिग्री एवं बीकानेर में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
 

बीते कल देखिए गर्मी का हाल

उत्तर-पश्चिम भारत का हाल

  • 14-20 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना के साथ ही कुछ छिटपुट स्थानों पर हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है. 16-18 जून के दौरान राजस्थान और 14-20 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. 19 और 20 जून को पूर्वी राजस्थान में वज्रपात (हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक) हो सकता है.
  • 14 और 15 जून को उत्तराखंड में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना; 19 और 20 जून को हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश; 15 और 20 जून को पूर्वी राजस्थान और 16-19 जून के दौरान उत्तराखंड में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
  • 14 और 15 जून को राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी (हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक) आने की संभावना है.

लू और गर्म रात की चेतावनी

  • 14 जून को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.
  • 14 जून को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है; 14 और 15 जून को बिहार में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
  • 14 और 15 जून को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में गर्म रात की स्थिति रहने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बरेली में योगी का बुलडोजर रिटर्न! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence Row
Topics mentioned in this article