दिल्ली-NCR वालों को अभी उमस और गर्मी से राहत नहीं, जानें- कब आएगा मानसून? कहां बरसेंगे बदरा?

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार , गंगीय बंगाल के कई क्षेत्रों में मंगलवार को आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार दिल्ली में अगले 6-7 दिनों तक यहां मानसून नहीं पहुंचने वाला है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और आसपास के राज्यों में लोगों को अभी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार अगले 6-7 दिनों तक यहां मानसून नहीं पहुंचने वाला है.

मौसम विभाग ने कहा है कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां, बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय विशेषताएं और गतिशील मॉडल द्वारा हवा के पैटर्न से पता चलता है कि अगले 6 से 7 दिनों तक राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना नहीं है.

हालांकि, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आस-पड़ोस पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब पूर्वी राजस्थान और पड़ोस में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर दर्ज किया गया है. दिल्ली में आज दोपहर का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 30 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.

Weather Updates: दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना, मानसून के लिए अभी और इंतजार

IMD के मुताबिक मंगलवार (29 जून) को असम और मेघालय में भारी से भारी वर्षा हो सकती है, जबकि उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणालचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इनके अलावा बिहार, गंगा के मैदानी इलाकों, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मण्पुर और मिजोरम में भी भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार , गंगीय बंगाल के कई क्षेत्रों में मंगलवार को आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ बारिश हो सकती है.
 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?