Weather Forecast Update: कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी, श्रीनगर-लद्दाख रोड पर ट्रैफिक बंद

Weather Update: बर्फबारी के बीच कश्मीर घाटी में तापमान में और गिरावट आई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियसम, पहलगाम में 0.7 और गुलमर्ग में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र के द्रास में न्यूनतम तापमान माइनस 3.6, कारगिल में माइनस 5.6 और लेह में माइनस 4.8 रहा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अगले 24 घंटों के दौरान ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.
नई दिल्ली:

उत्तर भारत के इलाकों में मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी के कारण सर्दी (Weather Update) और बढ़ने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में मौसम शुष्क और ठंडा है. अगले 24 घंटों के दौरान ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग के एक कार्यालय ने कहा कि कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लद्दाख और मुगल मार्ग पर सोमवार को लगातार चौथे दिन यातायात बंद रहा.

अधिकारियों ने बताया कि जोजिला दर्रे पर बर्फबारी के बाद लद्दाख को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी (एसएसजी) सड़क शुक्रवार से यातायात बंद है. नेशनल हाईवे से बर्फ हटाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों और मशीनों को लगाया गया है. उन्होंने कहा दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले को जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिलों से जोड़ने वाला मुगल रोड भी सोमवार को भी लगातार चौथे दिन यातायात बंद रहा. श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी है.

लेह, कारगिल, द्रास में तापमान माइनस में पहुंचा
बर्फबारी के बीच कश्मीर घाटी में तापमान में और गिरावट आई है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियसम, पहलगाम में 0.7 और गुलमर्ग में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस रहा. लद्दाख क्षेत्र के द्रास में न्यूनतम तापमान माइनस 3.6, कारगिल में माइनस 5.6 और लेह में माइनस 4.8 रहा. जम्मू में 12.7, कटरा में 11, बटोटे में 4.4, बनिहाल में 4.8 और भद्रवाह में 4.5 न्यूनतम तापमान रहा.

Advertisement

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है.  उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में दिन में भले ही कड़ाके की धूप निकल रही हो. लेकिन रात के समय में काफी ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में राजधानी में और ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

राजस्थान का चूरू सबसे ठंडा 
राजस्थान में शनिवार रात चूरू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, करौली में 7.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.0 डिग्री, पिलानी में 8.6 डिग्री, सीकर में 9.0 डिग्री और संगरिया में 9.7 डिग्री सेल्सियस रहा.  मौसम केंद्र ने बताया कि 12 और 13 दिसंबर को दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. हालांकि, राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.

Advertisement

यूपी में छाया कोहरा
यूपी में आज कोहरा छाया रह सकता है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं मंगलवार को 12 डिग्री, बुधवार को यह 11 डिग्री और गुरुवार को 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बिहार में में भी कोहरा छाया रह सकता है. बिहार में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जा सकता है. आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आने वाले दिनों में बिहार में न्यूनतम तापमान और गिरने की संभावना जताई गई है. दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में चक्रवाती तूफानम मैंडूस का असर देखने को मिला. अब ये कमजोर होकर भारत के इलाकों से जा चुका है. लेकिन आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली समेत उत्तर भारत में बढ़ने लगी ठंड, जानें बाकी जगह के मौसम का हाल

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत