दिल्‍ली-NCR के लोगों को अगले 5 दिन मिलेगी गर्मी से राहत, यूपी-हरियाणा समेत इन राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर आंधी और बारिश के आसार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्‍ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
नई दिल्‍ली:

पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी का टॉर्चर झेल रहे उत्‍तर भारत के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. अगले पांच दिन तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट है. देश के कई दूसरे हिस्सों में भी बारिश के बाद पारा गिरा है. मौसम विभाग ने कहा है कि देश में लू का प्रकोप ख़त्म हो गया है और अब तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर आंधी और बारिश के आसार हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में आज बारिश और आंधी चलने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की संभावना है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, "मध्य दिल्ली के अधिकतर स्थानों, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में अगले 24 घंटों में तेज हवाएं( 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने के साथ ही बिजली कड़कने की संभावना है." आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 59 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 दर्ज किया गया।

Advertisement

उत्तराखंड में तेज आंधी के कारण कई पेड़ उखड़े
देहरादून सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार रात चली तेज आंधी और बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसों में चार व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यहां बताया कि हरिद्वार में पेड़ गिरने से एक बच्चे सहित दो लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि पौड़ी तथा नैनीताल जिलों में भी एक-एक मौतें दर्ज की गयीं.

Advertisement

जम्मू में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़
जम्मू के विभिन्न इलाकों में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को किश्तवाड़, डोडा, रामबन, उधमपुर, राजौरी और रियासी जिलों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हुई तथा उधमपुर के चेड्डी इलाके में ओलावृष्टि हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा. जम्मू के पुंछ और राजौरी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के बाद इलाके में स्थित जल निकायों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के बाद आई बाढ़ में तीन लोगों को डूबने से बचाया गया जबकि एक महिला की इसमें डूबने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  अधिकारियों ने बताया कि नसीमा अख्तर और कुलजुम बी नाम की दो महिलाएं बुधवार शाम पुंछ जिले में बेतार नदी को पार करते वक्त पानी में बह गई थी.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बारिश
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बुधवार को तड़के बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार यहां चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, बरनाला, मोहाली, फिरोजपुर, गुरदासपुर, अंबाला, हिसार, करनाल, पंचकुला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar