मॉनसून (Monsoon 2025) के मोर्चे से लगातार अच्छी खबर आ रही है. देश में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां लगातार अच्छी बनी हुई हैं. सोमवार का देश के कई इलाकों में जमकर बारिश (Heavy Rain) हुई है. साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि यह दौर आगे भी जारी रहेगा. मौसम विभाग का मानना है कि आगामी कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा के कुछ इलाकों में बहुत से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही केरल, मुंबई शहर सहित कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.
आज कहां-कहां होगी बारिश
- मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. रायलसीमा में आज भारी बारिश की संभावना है. साथ ही यहां पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो कि 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं.
- कोंकण और गांवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.साथ ही मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 27 से 29 मई के दौरान गुजरात क्षेत्र में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है. साथ ही आज कोंकण और गोवा में अत्यधिक बारिश की संभावना है.
- इसके साथ ही एक जून तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
- इसके साथ ही आज विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में आंधी के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. विदर्भ में आज कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पर छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में आज कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.
- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही आज हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं.
मॉनसून को लेकर अनुकूल परिस्थितियां
- देश में मराठवाड़ा और उसके साथ के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं आज पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का केंद्र बन सकता है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के ऊपर स्थित है. साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर असम पर बना हुआ है. वहीं पूर्व मध्य अरब सागर में भी एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
- आने वाले छह से सात दिनों तक पश्चिमी तटीय इलाकों (केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा) में बहुत से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही केरल, मुंबई शहर सहित कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में आज अत्यंत भारी बारिश की संभावना है.
- महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के शेष हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों, पश्चिमी-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के शेष हिस्सों और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान मॉनसून आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
देश के इन इलाकों में तापमान में होगा बदलाव
- उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में करीब 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद अगले 4-5 दिनों तक 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.
- मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. उसके बाद अगले 5 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है.
- देश के बाकी इलाकों में तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है.
पिछले 24 घंटे में कहां-कहां बारिश
अत्यंत भारी बारिश
- कोंकण
- मध्य महाराष्ट्र
- केरल और माहे
- तमिलनाडु
- दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक
भारी से बहुत भारी बारिश
- केरल और माहे
- कोंकण और गोवा
- तटीय कर्नाटक
- दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक
- बिहार
भारी बारिश
उप हिमालयी पश्चिम बंगाल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश
पूर्वी मध्य प्रदेश
तटीय आंध्र प्रदेश
उत्तरी आंतरिक कर्नाटक
असम
नागालैंड