Weather Update : अगले कुछ दिनों में सर्दी से मिल सकती है राहत, लेकिन इन राज्यों में बारिश से बढ़ेगी ठंड

आइएमडी के अनुसार, अगले 5 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना बताई जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा की संभावना
नई दिल्ली:

दिल्ली, राजस्थान, बिहार सहित देश के अन्य राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. शीतलहर की वजह से इन राज्यों में ठंड और बढ़ गई है. आइएमडी ( INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT) के अनुसार, अगले 5 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. वहीं 24 से 29 दिसंबर के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम छिटपुट वर्षा और बर्फबारी की संभावना बताई जा रही है. इस वजह से तामपान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.  

23 दिसंबर से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की स्थिति में कमी होने की संभावना जताई जा रही है. इस वजह से अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिल सकती है. वहीं अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. 

Advertisement

दिल्ली में रविवार को मौसम का सबसे सर्द दिन रहा, अभी और सताएगी ठंड

वहीं बुधवार को आइएमडी की वेबसाइट के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक दिल्ली का तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान कार्यालय ने बुधवार को दिन में हल्का कोहरा छाए रहने और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है. 

Advertisement

आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने सोमवार को बताया था कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभों और इसके परिणामस्वरूप मंगलवार रात से ठंडी उत्तरपश्चिमी हवाओं के मंद होने से न्यूनतम तापमान बढ़ेगा. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को हरियाणा, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा के कुछ स्थानों तथा पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, सौराष्ट्र और कच्छ, विदर्भ तथा तेलंगाना के कुछ स्थानों पर मंगलवार को शीत लहर चली. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News
Topics mentioned in this article