फिर बिगड़ने वाला है मौसम! कहीं बारिश तो कहीं तूफान का अलर्ट, जानिए IMD का अपडेट

दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी अगले 5 दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आने वाले 5 से 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. इन क्षेत्रों में मौसम बेहद खराब रह सकता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी अगले 5 दिनों के दौरान गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा या नुकसान से बचा जा सके.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश, गरज के साथ छींटे, बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो गरज के साथ छींटे पड़ने पर अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

आईएमडी के अनुसार, अगले 5-6 दिनों में पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 30-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है.

20 मई तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल सहित विभिन्न राज्यों में भारी वर्षा का अनुमान है. 24 मई तक केरल, माहे, तटीय कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक. 20 से 22 मई तक तटीय आंध्र प्रदेश और यनम. 18 से 20 मई तक रायलसीमा और 18 से 21 मई तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान है.

20 से 22 मई तक तटीय कर्नाटक, 18 से 20 मई तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 19 से 22 मई तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 20 मई को तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. 

Advertisement

पूर्वोत्तर भारत में 20 मई तक अरुणाचल प्रदेश, 24 मई तक असम और मेघालय, 20 मई की अवधि के दौरान भारी वर्षा हो सकती है. आईएमडी ने 20 से 23 मई तक कोंकण और गोवा, 18 से 20 और 23 मई तक मध्य महाराष्ट्र और 18 और 20 मई को मराठवाड़ा में 50-60 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की भी चेतावनी दी है.

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है, जहां रविवार को गंगानगर और पिलानी में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. आगामी चार-पांच दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में 'लू' का दौर जारी रहने की संभावना है. बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं रात का मौसम गर्म रहने की भी संभावना है.

Advertisement

जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में आगामी तीन-चार दिन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलेंगी. वहीं, बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने और तेज आंधी चलने का अनुमान है. उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 19-25 मई को कहीं-कहीं मेघ गर्जन, हल्की बारिश होने व आंधी चलने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: 4 July की बड़ी खबरें | Delhi Vehicle Scrapping Policy | Etawah Kathavachak News