कोहरे और ठंड से आज कांप रही दिल्ली, बर्फीली हवाओं से और बिगड़ा मौसम, जानें कब मिलेगी राहत

Weather News: भारत मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में घने कोहरे का अलर्ट है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान अभी भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने से शीत लहर भी रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weather News Delhi
नई दिल्ली:

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत 5 राज्यों में भीषण ठंड और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और आसपास के राज्यों में लोग पिछले कई दिनों से बहुत घने कोहरे और शीत लहर का प्रकोप झेल रहे हैं.गुरुवार को दिल्ली के पालम में सीजन का सबसे सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया, जब पालम में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. यह औसत से 5 डिग्री सेल्सियस कम था. ये पालम इलाके में 2010 के बाद रिकॉर्ड किया गया सबसे न्यूनतम तापमान है. दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो दिल्ली में दूसरी सबसे ठंडी जगह रही.

उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप

अब भारत मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कंपकंपाने वाली सर्दी और घने कोहरे का ये कहर कुछ दिन और जारी रहेगा. गुरुवार को भारत मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के साथ-साथ चार और राज्यों - पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण ठण्ड और बहुत घने कोहरे की आशंका को देखते हुए ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

15 जनवरी को देश के मैदानी इलाकों में हरियाणा के हिसार में सबसे ज्यादा सर्दी रही, यहां न्यूनतम तापमान गिरकर सिर्फ 0.2 डिग्री सेल्सियस रह गया. उत्तराखंड के पंतनगर में दूसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Delhi Weather Today News

यूपी, बिहार से पंजाब-हरियाणा तक शीत लहर

भारत मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड  में अगले 2 दिनों तक शीतलहर जारी रहने की अनुमान है. इसके बाद शीत लहर में कमी आने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अगले 2 दिनों तक शीत दिवस रहने की संभावना है.उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

बादल छाएंगे, मौसम बदलेगा

दिल्ली में 16 जनवरी की शाम से आसमान में बादल छाने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जारी किया है. हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव आएगा. आंशिक तौर पर बादल छाने का यह क्रम अगले पांच दिनों तक जारी रह सकता है. हालांकि राहत की बात यह रहेगी कि कोहरा कम होगा. 16 जनवरी 2026 को कई स्थानों पर मध्यम धुंध रहेगी और कुछ स्थानों पर घनी धुंध छाई रहेगी. इसके बाद सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध छाई रहेगी.

अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 6-8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. वहीं अधिकतम तापमान भी 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. इससे ठंड में थोड़ी राहत मिलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: BMC चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले! | Bharat Ki Baat Batata Hoon