Weather News Update: हरियाणा, राजस्थान और उप्र के इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग जगहों आज भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में आज और कल हल्की वर्षा होने हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Weather Forecast Update: देश के कई राज्यों में बारिश के आसार
नई दिल्ली:

Weather Forecast Today: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग जगहों आज भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में आज और कल हल्की वर्षा होने हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से लेकर तेज बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार हरियाणा के यमुना नगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, बरवाला, जींद, आदमपुर, हिसार, हांसी, महम, तोषामस भिवानी, लोहारु और नारनौल में बारिश के आसार हैं तो उत्तर प्रदेश के देवबंद, मुज्ज्फरनगर और शामली में भी बूंदा बांदी हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के सिदमुख, सादुलपुर और पिलानी में भी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है तो मैदानी इलाकों में भी वर्षा की संभावना है. 

पश्चिमी विक्षोभ का असर आज पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में रहेगा. हालांकि उसके बाद 24 मार्च से इसका असर समाप्त होने की उम्मीद है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?
Topics mentioned in this article