Weather Updates: तीन दिन बाद दिल्ली-NCR में फिर बारिश, गिरेगा पारा; 13 राज्यों में कोहरे का कहर

Weather Forecast Today: अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Weather Forecast Update: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड जारी
नई दिल्ली:

Weather Updates today: दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले तीन दिन बाद यानि 9 फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है.

अगले 4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और ओडिशा में सुबह और रात में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाके कोहरे की चपेट में रहेंगे. 

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 06 और 07 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है.

कश्मीर में तेज ठंड का सिलसिला जारी, बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान

08 और 09 फरवरी को पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भागों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान ओडिशा में शीतलहर का अनुमान है. 

सिक्किम और निकटवर्ती उत्तरी बंगाल के कई हिस्सों में शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के कारण हिमालयी और दुआर्स क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि गंगटोक और उसके आस-पास के ऊपरी इलाकों, दक्षिण सिक्किम के रालांग और रवांगला, पश्चिम सिक्किम के चेवांगभांजयांग, ओखरे, हिले एवं बरसे और उत्तरी सिक्किम के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को तड़के बर्फबारी हुई. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के दार्जिलिंग, चातकपुर, घूम, संदकफू एवं फालुत और पड़ोसी कलिम्पोंग जिले के लावा में भी बर्फबारी हुई. 

ये भी देखें-सरहदों पर घुटनों तक बर्फ और खराब मौसम में ड्यूटी कर रहे जवान

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप