Weather Updates: UP-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में आज झमाझम बारिश के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल 

Weather Forecast Today: आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 26 जुलाई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे लगते हुए उत्तर पश्चिम भारत में बारिश गतिविधियां जोर पकड़ सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Weather Forecast Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अत्याधिक भारी बारिश का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) की बारिश जारी है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में बारिश से बुरा हाल है. महाराष्ट्र के कई जिलों में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने का काम जारी है. इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को दिल्ली और उसके आसपास इलाके में बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भी आज अत्याधिक बारिश से अत्याधिक भारी बारिश होने की संभावना है.    

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, शामली, रामपुर, हस्तिनापुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतोली, सहारनपुर और हरियाणा के कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. 

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 26 जुलाई से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उससे लगते हुए उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश गतिविधियां जोर पकड़ सकती हैं. 26 से 29 जुलाई के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में 25 से 29 जुलाई जबकि 27 से 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है. 

वहीं, 26 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद यहां बारिश में कमी आ सकती है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जुलाई से पूर्वी भारत और उसके आसपास के मध्य भारत (ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार) में वर्षा संबंधी गतिविधियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान, अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है. 

वीडियो: महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से 138 लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया
Topics mentioned in this article