अजब मौसम... गर्मी जल्‍द आने की बात कर रहे थे लोग, लेकिन सर्द हवाओं से लौटी ठंड, जानिए IMD का अनुमान

उत्तराखंड, दिल्‍ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर जैसे कुछ राज्‍यों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हुई है. उस पर तेज सर्द हवाओं ने एक बार फिर ठंड का अहसास करा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली :

देश के मौसम के क्‍या कहने. कभी लगता है कि अब गर्मी के मौसम ने दस्‍तक दे दी है कि अगले ही दिन पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने से एक बार फिर ठंड वापस लौटती लगती है. उत्तराखंड, दिल्‍ली-एनसीआर, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू-कश्‍मीर जैसे कुछ राज्‍यों में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी हुई है. उस पर सर्द हवाओं ने एक बार‍ फिर ठंड का अहसास करा दिया है. मौसम विभाग का मानना है कि आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और यह उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. 

यहां बारिश-बर्फबारी का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, इस नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज से चार मार्च तक छिटपट स्‍थानों पर गरज के साथ हल्‍की या मध्‍यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने 3 मार्च को जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. 

इसके साथ ही देश के दक्षिण इलाकों में आज केरल और लक्ष्‍यद्वीप में तेज हवाओं के साथ ही कुछ इलाकों में हल्‍की और मध्‍यम बारिश हो सकती है. साथ ही आज पूर्वोत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं. 

Advertisement

तापमान को लेकर क्‍या कहता है IMD?

हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्‍यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. 

Advertisement

इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और उसके बाद इसमें 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. 

Advertisement

मौसम साफ, तेज हवाओं का अनुमान

दिल्‍ली एनसीआर को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि आज आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. साथ ही स दौरान सतही हवाएं उत्तर-पूर्व से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. 

Advertisement

पिछले दिनों दिल्ली में फरवरी के तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ा. इस वर्ष फरवरी में पिछले 74 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया, जहां 27 फरवरी को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 74 वर्ष में फरवरी की सबसे गर्म रात थी. हालांकि रिकॉर्ड टूटने के बाद अगली सुबह से ही दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला. 

राजस्‍थान में बारिश के साथ गिरे ओले 

मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर और धौलपुर में शनिवार शाम को बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं, अलवर में रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई. झुंझुनूं के खेतड़ी और अलवर के तिजारा के कई इलाकों में शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि से खेतों में सफेद चादर बिछ गई. वहीं दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर के कई इलाकों में ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. 
 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha
Topics mentioned in this article