दिल्‍ली-एनसीआर में तेज आंधी के बाद जबरदस्‍त बारिश, जगह-जगह भरा पानी, तापमान में गिरावट

Delhi Rains: दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज आंधी देखने को मिली. साथ ही बारिश ने भी दिल्‍ली-एनसीआर को भिगो दिया. इसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi-NCR Rain: आंधी के बाद बारिश से मौसम ठंडा हो गया. (फाइल)
नई दिल्‍ली :

Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य इलाकों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली. पहले आंधी और उसके बाद गरज के साथ जबरदस्‍त बारिश दर्ज की गई. बारिश के कारण मौसम ठंडा हो गया. साथ ही ठंडी हवाओं ने दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत दी है. हालांकि आंधी के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी है. वहीं बादलों की गड़गड़ाहट से वाहनों के साइरन बज उठे और लोग सहम गए. मौसम विभाग ने पहले ही मौसम में बदलाव को लेकर चेता दिया था. 

दिल्‍ली-एनसीआर के इलाके में लोगों को शनिवार को भीषण गर्मी से जूझना पड़ा. हालांकि रात को जबरदस्‍त बारिश ने लोगों को राहत दी है. गरज के साथ कई जगहों पर बारिश हुई है. इसके कारण जगह-जगह पानी भर गया है. रात का समय होने से जाम की ज्‍यादा दिक्‍कत पैदा नहीं हुई. हालांकि कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. 

कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

दिल्‍ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास सड़क पर पानी भरा नजर आया. इस दौरान यहां आने वाले वाहनों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. 

Advertisement
Advertisement

दिल्‍ली के मोती बाग इलाके में भारी बारिश के बााद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और वाहन सड़क पर भरे पानी में से रेंगते हुए निकलते नजर आए.  

Advertisement
Advertisement

बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट 

हालांकि बिजली चमकने और बादलों की गड़गड़ाहट से चैन की नींद में सो रहे बहुत से लोग जाग गए. बादलों की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी कि कई वाहनों के साइरन बजने लगे. 

दिल्‍ली के शास्‍त्री भवन के सामने का एक वीडियो सामने आया है. 

नोएडा में जगह-जगह भरा पानी

नोएडा में जबरदस्‍त बारिश देखने को मिली. देखते ही देखते जगह-जगह पर पानी ही पानी नजर आया. मूसलाधार बारिश के कारण स्‍थानीय कॉलोनियों और सड़कों पर पानी ही पानी नजर आया. तेज हवाओं के साथ यहां पर जमकर बारिश हुई है. 

इसके साथ ही हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश हुई है. हरियाणा के झज्‍जर में बारिश का एक वीडियो सामने आया है. 

मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट

इससे पहलीे, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली सहित उसके आस-पास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था और अपने पूर्वानुमान में 60 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की हवा चलने का अनुमान जताया था.  

महाराष्‍ट्र से राजस्‍थान तक बदला मौसम 

इसके साथ ही देश के अन्‍य इलाकों में भी मौसम में परिवर्तन दर्ज किया गया है. जहां पर मुंबई में भी एक बार‍ फिर बारिश दर्ज की गई है.

वहीं पर राजस्‍थान के कुछ इलाकों में भी तेज रफ्तार हवाओं ने लोगों को काफी परेशान किया. खाजूवाला में तेज हवाओं के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गए. इसका विद्युत आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. साथ ही कई दुकानों और मकानों में टीन के शेड उड़ गए. 

Featured Video Of The Day
Corona Update: Dr. Guleria से जानिये, क्या कोरोना के नए वेरिएंट से डरने की ज़रूरत है? | COVID 19
Topics mentioned in this article