दिल्ली में गर्मी तथा लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक कम से कम एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. पिछले बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस था जो इस मौसम में अब तक दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान था.
मार्च के आखिरी सप्ताह से ही दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है. बुधवार को रिज, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान क्रमशः 41 डिग्री, 41.7 डिग्री और 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय तक मौसम शुष्क रहने के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अप्रैल में और अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में आज से भीषण लू चलने की संभावना: मौसम विभाग
सितम ढा रही गर्मी : दिल्ली में मौसम का सर्वाधिक तापमान, अगले 6 दिन राहत मिलने के आसार नहीं
दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 के पार, आने वाले 4 दिनों में इन इलाकों में लू का कहर
गर्मी ने तोड़ा 121 साल का रिकॉर्ड, मार्च महीने में सबसे ज्यादा रहा तापमान