Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवान हरिद्वार के लिए निकले, कहा- 'गंगा में बहाएंगे मेडल'

शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पहलवानों ने बैरिकेड को तोड़कर जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया था...
नई दिल्‍ली:

विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष प्रदर्शनकारी पहलवान गंगा में अपने मेडल बहाने जा रहे हैं. सभी पहलवार हरिद्वार के लिए निकल गए हैं. बता दें कि शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था. बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. 

इस बीच प्रदर्शनकारी पहलवानों ने संसद की नई इमारत के समीप उस दिन महिला महापंचायत का आह्वान किया जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका उद्घाटन करना था. रविवार को पहलवानों ने बैरिकेड को तोड़कर जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया जिसके बाद उनके और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पहलवानों को हिरासत में लिया गया और दिल्ली में अलग-अलग पुलिस थानों में ले जाया गया.

बैरिकेड को तोड़कर नए संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास करने के बाद पहलवाने के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई. पुलिस ने कहा कि अब उन्‍हें किसी अन्‍य जगह पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जा सकती है, लेकिन जंतर-मंतर पर नहीं. 

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि पहलवानों के आंदोलन में राजनीति घुस गई है और प्रदर्शनकारी राजनीतिक दलों को अपने कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का मौका दे रहे हैं. दत्त ने यह भी कहा कि पहलवानों को नए संसद भवन की ओर कूच नहीं करना चाहिए था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking