रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को सुना दिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया. सैनिकों से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि हमने दुश्मन के सीने पर वार किया है. हम आगे भी ऐसा करेंगे. आज की स्थिति में मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि हम अब आतंकवाद नहीं सहेंगे. जब जैसे जरूरत होगी वैसे जवाब दिया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते कुछ दिनों में आप सब ने देश का मान बढ़ाया है.पहलगाम में जो कुछ हुआ था उसे लेकर पूरे देश में गुस्सा था. आप लोगों ने पहलगाम हमले का बदला लिया है. आतंकियों ने हमारे नागरिकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी, हमने कर्म देखकर जवाब दिया है.
आपने जोश भी रखा और होश भी रखा. मैं तो यहां आपके बीच एक डाकिया बनकर आया हूं और आपके लिए संदेश ये है कि हम सबको अपनी सेना पर गर्व है. सात मई को हमने जो कार्रवाई की वो आतंकवादियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है. हमारे फैसले से ये साबित होता है कि हम सिर्फ कठोर फैसले ही नहीं लेते कार्रवाई भी करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज पूरी पूरी दुनिया को भारत ने संदेश दिया है. हम किसी भी कीमत पर आतंकवाद नहीं सहेंगे.पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत को धोखा दिया है.हमने दुश्मन की छाती पर वार किया है. आतंकवाद और बात साथ-साथ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है. पाकिस्तान को चाहिए कि वह आतंक को पनाह देना बंद करे. अगर आतंकवाद नहीं रुका तो पाकिस्तान बड़ी कीमत चुकाएगा. आज पाकिस्तान जहां खड़ा है वहां से मांगने वालों की लाइन लग जाती है. हम आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाएंगे.