Exclusive: "हमारे पास पर्याप्त संख्या", भाजपा राज्यसभा उम्मीदवार संजय सेठ से NDTV की खास बातचीत

संजय सेठ ने एनडीटीवी से दावा किया कि हमारे पास पर्याप्त संख्या है. एनडीटीवी ने संजय सेठ से पूछा कि क्या आपको सपा के विधायक भी वोट करेंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास ज़रूरत से ज्यादा संख्या है और हम चुनाव जीतेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी में भाजपा ने 8 प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया है, वहीं सपा ने 3 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी में 10 राज्यसभा की सीटें हैं और उम्मीदवारों की संख्या 11 हो गई है. ऐसे में यूपी में चुनाव होना तय माना जा रहा है. संजय सेठ को भाजपा ने गुरुवार को 8वां उम्मीदवार बनाया है. NDTV से ख़ास बातचीत में संजय सेठ ने बताया कि उनके पास पर्याप्त संख्या है और चुनाव जीतेंगे.

संजय सेठ से Exclusive बातचीत

संजय सेठ ने एनडीटीवी से दावा किया कि हमारे पास पर्याप्त संख्या है. एनडीटीवी ने संजय सेठ से पूछा कि क्या आपको सपा के विधायक भी वोट करेंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास ज़रूरत से ज्यादा संख्या है और हम चुनाव जीतेंगे. 

सपा छोड़कर बीजेपी में आने वाले संजय सेठ भाजपा की तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं. उनको उम्मीदवार बनाने के बाद अब यूपी में 27 फरवरी को चुनाव कराना पड़ेगा. राज्यसभा के लिए 10 सीटें हैं जबकि बीजेपी के सात नेता नामांकन कर चुके हैं और आज संजय सेठ नामांकन दाखिल करेंगे. समाजवादी पार्टी तीन उम्मीदवार दे चुकी है.

देखा जाए तो यूपी में 10 सीटें हैं. भाजपा के 8 प्रत्याशी हैं और सपा के तीन.  अब तक 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार हो चुके हैं. ऐसे में 27 फरवरी को चुनाव कराने पड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- अब राज्यसभा के लिए UP में ज़रूरी हुआ चुनाव, BJP ने उतारा आठवां उम्मीदवार

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...