उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत करार दिया है. सीएम योगी ने लखीमपुर में पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान को इशारों ही इशारों में समझा दिया कि भारत को छेड़ने का अंजाम बहुत बुरा होगा. उन्होंने कहा, 'हम किसी को छेड़ते नहीं. अगर कोई छेड़ेगा तो उसको छोड़ेंगे नहीं.
लखीमपुर में बाढ़ की परियोजनाओं का निरीक्षण करने आए सीएम योगी ने कहा, 'नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है. इसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हम लोगों ने यूपी को अराजकता व माफियाओं से मुक्त किया, देश की अग्रणी व्यवस्था में लाकर खड़ा कर दिया है. यूपी के नौजवानों के अंदर पहचान का संकट नहीं है.'
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले की शुरुआती जांच से पता चलता है कि इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या पांच से सात हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम दो स्थानीय आतंकवादियों से मदद मिली थी.